जू कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने की उम्मीद
सीयुपीई लोकल 1600 ने नए अनुबंध का प्रस्ताव रखा लेकिन कर्मचारियों द्वारा उसे माना नहीं गया अपितु जू बोर्ड ने और अधिक छूट देने की बात रखी
सिटी हॉल। लोगों की उस आशा को तोड़ते हुए कि जल्द ही जू कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होगी और वे लोग जू का आनंद उठा सकेंगे, आज जू प्रबंधकों ने खत्म कर दी, जब उन्होंने अपनी मांगों को छोड़ने के लिए मना कर दिया। 5000 से भी अधिक जानवरों के साथ यह जू कैनेडा के पर्यटन का एक उत्तम स्त्रोत हैं, माना जा रहा हैं कि प्रत्येक वर्ष यहां 1.3 मिलीयन लोग आते हैं और ग्रीष्म के मौसम में इसमें पर्यटकों की संख्या अधिक होती हैं। परन्तु 400 कर्मचारियों के इस संस्थान को उस समय भारी झटका लगा जब जू प्रबंधन ने हड़ताल की घोषणा कर दी और जू का गेट बंद कर दिया गया। ज्ञात हो कि 11 मई से चली आ रही इस हड़ताल के खत्म होने की आशा तब जागृत हुई, जब 95 प्रतिशत मुद्दों पर दोनों पक्षों में रजामंदी हो गई थी। यूनियन ने उन लोगों के लिए गारंटी लेने की बात कहीं जो अपना रोजगार इस नए अनुबंध के कारण खो देंगे। इस नए अनुबंध में केवल चार या अधिक वर्षों तक ही उनकी रोजगार की सुनिश्चितता बताई गई उसके पश्चात कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई हैं। जबकि लोकल 1600 के अनुसार जू में अभी भी कम से कम 150 स्थाई पूर्ण टाईम के कर्मचारियों की रिक्तता हैं जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। काउन्सिलर नीथन शान ने कहा कि अच्छे कर्मचारियों के साथ सदा ही अच्छा होता हैं, उन्होंने बताया कि जू प्रबंधन के लिए भी दीर्घ कालीन रोजगार की योजनाएं बनाई जा रही हैं और शीघ्र ही इसके लिए नए नियम बनाए जाएंगे जिसके अंतर्गत सिटी को मिलने वाले अनुदान में कटौती करके, अच्छे काम करने वाले स्टाफ को दिया जाएगा। कैनेडा के इस प्रख्यात जू को इस प्रकार से अव्यवस्थित नहीं होने दिया जाएगा, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और हमें पूर्ण आशा हैं कि इसे शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जाएगा।
Comments are closed.