जॉन टोरी ने सोशल हाऊसिंग परियोजना में आर्थिक मदद के लिए लगाई गुहार
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने एक बार फिर से अपने सभी स्थानीय एमपीपी और हाऊसींग मंत्री क्रिश बालर्ड से प्रार्थना की हैं कि प्रांतीय मदद द्वारा हाऊसींग मरम्मत का कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया हैं कि इस प्रकार के कार्यों को पूर्ण करने के लिए आर्थिक मदद आवश्यक हैं, जिससे इस मरम्मत कार्य को शीघ्र ही पूरा किया जा सके और इससे संबंधित सामाजिक हाऊसींग ईकाईयों की आवश्यकताओं को परिपूर्ण किया जा सके। टोरी ने आगे कहा कि इससे पहले की चर्चा के दौरान उन्होंने 2.6 बिलीयन डॉलर की आर्थिक मदद से इंकार कर दिया था, परन्तु इस वर्ष इसे पूरा करने का ओंटेरियो ने मन बना लिया। गौरतलब हैं कि प्रांत द्वारा 2001 से विकास के लिए समय समय पर आर्थिक सहायता की जाती रही हैं, जिससे विकास कार्यों में अधिकता आई और प्रांतों के साथ साथ देश को भी आर्थिक मजबूती में सहायता मिली। इससे पहले भी टोरी ने वीन से इस मुद्दे पर गहन चर्चा की थी, एक राष्ट्रीय मैत्री को बढ़ाने के लिए वह विभिन्न देशों के निवेशकों को भी इन कार्यों के लिए प्रोत्सहित करते रहते हैं, जिसके सफल होने के लिए दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी आशा जताई थी। वीन ने कहा कि अभी हमें किसी भी प्रकार की मित्रता या प्रशासनिक डील की आवश्यकता नहीं हैं, परन्तु फिर भी हमें देश की उन्नति के लिए इस प्रकार की डील के लिए हामी भरनी होगी और वहीं हमने किया। गौरतलब हैं कि जनवरी के पश्चात टोरी वीन से अधिकारिक तौर पर नहीं मिले, परन्तु जब भी इनकी भेंटवार्ता हुई तो इस बारे में चर्चा अवश्य हुई। और अनेक बंद होने योजनाओं का हवाला देते हुए टोरी ने प्रांत द्वारा की जाने वाली आथ्रिक सहयाता मांगी। जिसके पश्चात उन्होंने हाऊसींग परियोजनाओं को पूर्ण होने की संभावना जताई।
Comments are closed.