दुर्गंध भरे कम्पोस्ट सुविधा का उपाय चाहती हैं हैमीलटन
हैमीलटन। पिछले वर्ष हैमीलटन सेंटर कम्पोस्टींग फैसीलिटी में दुर्गंध की शिकायतों में सात गुणा तक वृद्धि हुई हैं, इस समस्या पर सिटी काउन्सिलर ने कहा कि सिटी अभी तक इस समस्या पर केवल अस्थाई तौर पर ही समाधान कर पाई हैं, वार्ड नं. 4 के सैम मेरुला ने कहा कि प्रांत के 2016 नियम के अनुसार ग्रेनफैल एवैन्यू क्षेत्र में निवासियों द्वारा जीवन रक्षक साधन बनाया गया या 40 प्रतिशत कम्पोस्ट को सूखा रखने की बात कही गई जिससे बदबू अधिक न फैल सके। उन्होंने बताया कि जैसे ही हवा चलती हैं उन्हें अपने खिड़की दरवाजे बंद करने पड़ते हैं, पिछले वर्ष भी पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में नए ओंटेरियो कम्पोस्ट की गुणवत्ता मानक के अनुसार रही जिसे 2004 के पश्चात पहली बार अपडेट किया गया था। इस कचरे की दुर्गंध से निजात पाने के लिए 40 प्रतिशत कम्पोस्ट को सूखा ही रखने का नियम लागू किया गया जिससे स्थिति थोड़ी नियंत्रण में आई। लेकिन सिटी को जल्द ही इसका स्थाई बंदोबस्त करना होगा वरना स्थिति भयावह हो जाएगी। रिसाईकलींग एंड वेस्ट डिस्पॉजल के प्रबंधक ईमील प्रपीक ने कहा कि हमें इस नियंत्रण के लिए कम से कम कम्पोस्ट को एकत्र करके रखना होगा और जल्द ही इसका निपटान करने की आदत डालनी होगी इसके अलावा अपनी बिल्डिंग के आसपास की सफाई का भी ध्यान रखना होगा। इसकी दुर्गंध अच्छी नहीं होती विशेष तौर पर गर्मियों में जब लोग अधिकतर बाहर घूमना पसंद करते हैं, हमें इसका शीघ्र ही स्थाई बंदोबस्त करना होगा।
Comments are closed.