मैनचेस्टर बलास्ट में मारे गए पीड़ितों की श्रद्धांजलि
टोरंटो। टोरंटो की गलियों में संयुक्त राष्ट्र में हुए आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों को याद किया गया, इन गलियों में खड़े फुटपाथ कलाकारों ने मारे गए उन 22 निर्दोष लोगों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, जो बिना किसी कसूर के आज इस दुनिया में नहीं हैं। आतंक के विरोध में उन्होंने अपनी नफरत जाहिर करने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई और कहा कि इसके लिए हम सदा से एक रहे हैं और एक रहेंगे। इन कलाकारों में एक फ्रेजर ने अपनी रंग बिरंगे संदेश से इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति की कामना की। गौरतलब हैं कि मैनचेस्टर में हुए हमले के संबद्ध में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबद्ध में एक पुरूष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उत्तरी मैनचेस्टर में पुलिस द्वारा एक कुछ फ्लैटों में छापेमारी में महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, पुरूष को हमले से जुड़ी तलाशी के संबद्ध में वारविकशायर से एक घर से गिरफ्तार किया गया। इन दो ताजा गिरफ्तारियों के बाद मैनचेस्टर हमले में कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। ब्रिटेन के वरिष्ठ पुलिस प्रमुख ने बुधवार रात को मैनचेस्टर हमले की संवेदनशील जानकारियां अमेरिकी मीडिया में लीक होने पर नाराजगी जताई थी। नेशनल पुलिस चीफ्स काउन्सिल ने कहा कि आतंकवादी हमले की जांच की जानकारियां लीक होने के मामले की जांच हो रही है। गौरतलब है कि मैनचेस्टर एरिना में सोमवार रात को हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 64 घायल हो गए थे। पुलिस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान सलमान आबिदी (22) के रूप में की है जो मूल रूप से लीबिया का रहने वाला है लेकिन ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहा था। इस हमले के बाद लीबिया मे आबिदी के पिता और छोटे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। टोरंटो के कलाकारों ने कहा कि हम कला के माध्यम से आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिए अग्रणी हैं, और इन आतंकियों को बताना चाहते हैं कि ये कितना भी प्रयास कर लें हम डरने वाले नहीं।
Comments are closed.