महत्वपूर्ण न्यायिक पद पर भारतीय-अमेरिकी की नियुक्ति
वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने ताकतवर अपीली अदालत में एक महत्वपूर्ण न्यायिक पद के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी न्यायाधीश अमूल थापर के नाम को मंजूरी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा छठी अमेरिकी सर्किट अपीली अदालत के लिए नामित किए गए थापर भारतीय मूल के पहले अमेरिकी व्यक्ति हैं। पार्टी लाइन पर हुये मतदान में 44 के मुकाबले 52 वोट हासिल करने वाले थापर के नामांकन की सीनेट ने पुष्टि कर दी। इसके साथ ही 48 वर्षीय थापर अमेरिकी सर्किट अपीली अदालत का हिस्सा बनने वाले दूसरे दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगे। इस अदालत में केंटकी, टेनेसी, ओहायो और मिशिगन की अपीलें सुनी जाती हैं। सीनेट मेजोरिटी लीडर मिच मैककोनेल ने गुरुवार को बताया, ‘‘न्यायाधीश थापर अमेरिकी अपील कोर्ट की छठी सर्किट अदालत में अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे।’’ थापर वर्तमान में अमेरिका की एक जिला अदालत में सेवारत हैं। गत 21 मार्च को ट्रंप ने उनका नामांकन किया था।
Comments are closed.