सत्ता में आए तो ‘आतंक पर हमला’ बंद करेंगेः लेबर पार्टी प्रमुख
लंदन। ब्रिटेन के विपक्षी दल के नेता जेरेमी कार्बेन ने कहा है कि यदि उनकी लेबर पार्टी अगले माह चुनाव में जीतती है, तो वह ब्रिटेन की विदेश नीति बदल देंगे और आतंक के खिलाफ युद्ध को बंद कर देंगे। कार्बेन ने आज कहा कि 2001 के बाद सैन्य हस्तक्षेप न केवल हिंसक हमलों के खतरों को रोकने में विफल रहा है बल्कि इसके चलते स्थिति और अधिक बदतर हुई है। लेबर पार्टी ने कार्बेन के भाषणों के निष्कर्षों को जारी किया, जिसमें उन्होंने ‘विदेश नीति में परिवर्तन’ करने का वादा किया है। कार्बेन के इस भाषण से इस बात की बहस तेज हो जाएगी कि क्या ब्रिटिश सेना की मदद से अफगानिस्तान, इराक और लीबिया में उग्रवादी हिंसा से निपटने में मदद मिली है अथवा नहीं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को मैनचेस्टर हमले के बाद ब्रिटेन में संसदीय चुनाव अभियान स्थगित कर दिया गया था जो आज से फिर शुरू हो रहा है।
Comments are closed.