ईरान के नए नेतृत्व संग मिलकर काम करने को तैयार अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के नवनिर्वाचित नरमपंथी राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। उसकी ओर से उम्मीद जताई गई है कि ईरान के नए नेता अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने शनिवार को कहा, हम ईरान की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। अमेरिका को उम्मीद है कि नई सरकार अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करेगी, ताकि उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को दूर किया जा सके। ईरान के गृह मंत्रालय द्वारा रूहानी को देश के 11वें राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किए जाने के बाद केरी और ह्वाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया। केरी ने रूहानी को चुनाव में किया गया अपना वादा याद दिलाया है। केरी ने कहा कि रूहानी ने अपने चुनाव अभियान में सभी ईरानियों को अधिक स्वतंत्रता देने का वादा किया था। अब उनके पास अपने वादे को पूरा करने का मौका है। ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि ईरानी सरकार देश के सभी लोगों की इछा का ख्याल रखेगी और उन्हें बेहतर भविष्य देगी।
Comments are closed.