ब्रैम्पटन युवा को दिया गया एवार्ड ऑफ  वलआवर

19 वर्षीय शैलडन तेंगू को सिटी ऑफ  ब्रैम्पटन सिटीजनस पुरस्कार समारोह में दिया गया सर्वोच्च सम्मान
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन के युवा लड़के द्वारा एक जलते हुए घर में से एक छोटी सी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर, उसे इस बहादुरी के लिए ब्रैम्पटन फायर एंड एमरजन्सी सर्विसस द्वारा एवार्ड ऑफ  वलआवर से सम्मानित किया गया। 24 मई को आयोजित एक समारोह के दौरान फायर चीफ माईकल क्लार्क द्वारा यह पुरस्कार दिया गया, जो केवल उन लोगों को दिया जाता हैं जो अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाते हैं। गौरतलब हैं कि शैलडन ने पत्रकारों को अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि यह सब बहुत भयानक था, उन्होंने जब देखा कि 9 वर्ष की छोटी सी जोया कपाड़िया आग से घिरी हुई थी, वह जब उनके घर में घुसा तो उन्हें सबसे पहले जोया के पैर दिखें, उन्होंने उसे उठाया और वहां से निकलने का प्रयास किया, परन्तु जब तक कमरे में पूर्ण रुप से धुआं भर गया था। उस समय ऐसा लग रहा था कि अचानक कोई आ जाएं और हमारी मदद करें, परन्तु मैंने अपनी हिम्मत नहीं छोड़ी और तेजी से उस कमरे से बाहर आ गया। मुझे इस बात का बेहद दु:ख हैं कि मैंने उस छोटी बच्ची को तो बचा लिया, परन्तु उसकी बड़ी बहन और मां इस हादसे का शिकार हो गई।
You might also like

Comments are closed.