एन्ड्रू स्चीर ने पीएम पर साधा निशाना
टोरंटो। कंसरवेटिव नेतृत्व की दौड़ में जीत के पश्चात एन्ड्रू स्चीर ने अपने पहले संबोधन में ही प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो पर हमला बोला, इससे पहले गत रविवार को दोनों नेताओं ने टेलिफोन पर वार्ता भी की और स्चीर ने हाऊस ऑफ कॉमनस में अधिकारिक तौर पर विपक्षी नेता के रुप में कार्यभार भी संभाला। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं के मध्य हुई चर्चा के दौरान कैनेडियनस के लिए किए जाने वाले कार्य ही मुख्य मुद्दा था और इसके अलावा अमेरिका के साथ मधुर संबंध बनाने पर भी वार्ता हुई। उन्होंने यह भी माना कि जल्द ही निजी तौर पर एक भेंटवार्ता का आयोजन किया जाएगा। पीएमओ ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्चीर पर आरोप प्रत्यारोप करके समय की बर्बादी नहीं की गई, उनका उद्देश्य कैनेडियनस की भलाई सर्वोपरि हैं, बाकी बातें बाद में। इसके साथ साथ उन्होंने एक घनात्मक नीतियों की एक नई वीडियो का भी विमोचन किया जिसमें दो वर्ष पुरानी वार्तालाप की झलकियां हैं, जिसमें ट्रुडो भी एक सामान्य नेता थे, जो कंजरवेटिव की जड़ों को पहचानते थे। वर्तमान एनडीपी नेता टॉम मलकेयर ने सोशल मीडिया के संदेश द्वारा स्चीर को बधाई दी और देश के लिए उत्तम कार्य करने की आशा जताई।
Comments are closed.