टोरी ने सड़क सुरक्षा हेतु जागरुकता रैली मेें लिया भाग
टोरंटो। तेज रफ्तार का शिकार हुए एक पांच वर्ष के बच्चे की मृत्यु पर लोगों ने प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया, ये लोग साईकिल रैली निकालकर अपना विरोध जता रहे थे, इस प्रदर्शन में टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने स्वयं भी भाग लिया और जल्द ही इस घटना की जांच कर दोषियों को सजा देने की बात स्वीकारी। ज्ञात हो कि गत बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना के पश्चात एक पांच वर्षीय लड़के को सिक किडस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, दुर्घटना का कारण बताते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर कार व बाईक चलाने के अलग-अलग रास्ते नहीं होने के कारण यह दुर्घटना हुई जब वह बच्चा सड़क के किनारे अपनी बाईक चला रहा था, कि पीछे से आती तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। सुरक्षा समीक्षा के लिए मेयर जॉन टोरी सिटी अधिकारियों से भेंटवार्ता करेंगे, उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मुद्दे पर इस प्रकार की लापरवाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, और उचित योजना शीघ्र से शीघ्र बनवाने के लिए सरकार पर जोर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के भौतिकी व योजना प्रौफेसर मैटी सैमीयाटीकी ने कहा कि अब समय आ गया है जब कुछ कठोर निर्णय लेकर योजनाएं तैयार की जाएं जिससे इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हो सके। उन्होंने आगे कहा कि सड़क लोगों के लिए भयमुक्त यातायात का साधन होनी चाहिए न कि एक खतरनाक आने-जाने का जरिया बने, जिससे लोग डरते हुए अपने छोटे वाहनों से गुजरें, देश में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां यातायात व्यवस्था बहुत अधिक लचीली हैं, इसे जल्द ही सुधारा जाएं अन्यथा इस प्रकार की घटनाएं होती ही रहेगी। रक्टीम मित्रा ने भी सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उचित कार्यवाही पर जोर दिया।
Comments are closed.