परमाणु हथियारों के इस्तेमाल में कटौती हो: ओबामा

Barack Obama addresses families of Newtown shootingवाशिंगटन। इन दिनों परमाणु हथियारों के बढ़ते परीक्षण पर चिंतित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने ही राष्ट्र को इन हथियारों के प्रसार को सीमित करने की अपली की है। ओबामा ने अपने भाषण में प्रस्ताव दिया है कि विश्व में शांति बनाए रखने के लिए अमेरिका और रुस दोनों को ही परमाणु हथियारों में एक तिहाई की कटौती करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने यूरोप और एशियाई देशों में सामरिक हथियारों के इस्तेमाल में कमी लाने की बात पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक विनाश के खतरे में लंबे समय तक नहीं रह सकते, लेकिन जब तक परमाणु हथियार रहेंगे लोग अपने ही मुल्क में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते हैं।
जहां एक और पाकिस्तान और इरान अपनी परमाणु क्षमता तेज करने में जुटा हुआ है, इस बीच, ओबामा की यह सलाह काफी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि अमेरिका ने इस मामले पर साल 2010 में रुस के साथ स्टार्ट संधि पर हस्ताक्षर किए थे। इसके मुताबिक दोनों देशों के पास अधिकतम 1550 युद्धक हथियार हो सकते हैं और 700 से यादा लॉन्चर्स को तैनात नहीं किया जा सकता।

You might also like

Comments are closed.