पायलट परियोजना द्वारा टोरंटो वासियों को किया जाएगा जागरुक

यदि हम पुनर्चक्रण प्रक्रिया में गारबेज एकत्र करने में पीछे रह जाते हैं तो हमारी पूरा मिशन असफल हो जाएगा, इसका खामियाजा सिटी को लाखों मिलीयन के नुकसान के रुप में भरना होगा

टोरंटो। टोरंटो में प्रत्येक पुनर्चक्रण दिवस पर यह प्रतिज्ञा ली जाती हैं कि देश में रिसाईकलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा, परन्तु कुछ दिन पश्चात ही लोग अपने कथनों से मुकर जाते हैं, इसके लिए एक सशक्त जागरुकता मिशन चलाना होगा, जिससे लोगों को इसके लाभों से अवगत करवाया जा सके और अधिक से अधिक गारबेज द्वारा पुनर्चक्रण प्रतिभागिता में अपनी जिम्मेदारी निभा सके। टोरंटो वासियों को जागरुक करने के लिए एक छ: महीने का जागरुक अभियान चलाया जाएगा जिसमें लोगों को इसके लाभ और भविष्य के सुधारों की विवेचना की जाएगी, पिछले वर्ष आयोजित इस अभियान की भारी सफलता के पश्चात इसे और अधिक बड़े स्तर पर करने का मन बनाया गया हैं। दुख की बात यह हैं कि सिटी द्वारा प्रत्येक वर्ष मिलीयनस डॉलर खर्च किया जा रहा हैं, परन्तु इस कार्य में कोई विशेष प्रगति नहीं दिख रही, जिसके लिए अन्य उपायों पर ध्यान देना होगा, अभी भी केवल 26 प्रतिशत गारबेज ही रिसाईकलींग के लिए एकत्र किया जाता हैं, जिसकी मात्रा को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देना होगा।

You might also like

Comments are closed.