31 जुलाई तक आईलैंड पार्क का परमिट हुआ रद्द

बुधवार को हुई इस घोषणा के पश्चात 90 ग्रुपों पर होगा बुरा असर जिसमें समर कैंपरस, शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रम करने वाले शामिल है।
टोरंटो : एक चौका देनी वाली खबर के अंतर्गत टोरंटो आईलैंड पार्क का परमिट 31 जुलाई तक रद्द कर दिया गया, जिसके कारण शहर में अफरा तफरी मच गई हैं, इसके अनुसार लगभग 90 ग्रुपों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा जिन्होंने इस आईलैंड में अपनी बुकिंग करवा रखी थी। लोगों का कहना हैं कि इस समय ग्रीष्म ऋतु में इस आईलैंड की मांग अत्यधिक बढ़ जाती हैं, जिसमें से 350 समर कैंपरस, के साथ  साथ जुलाई माह में शादी करने वाले आयोजकों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा, इसके अलावा ग्रीष्म ऋतु में ठंडा दिन बिताने के लिए कई सामाजिक ग्रुपों द्वारा इसमें दिन बिताने को लेकर संपूर्ण उत्सुकता धूमिल हो गई। सेन्टरवीले एम्युजमेंट पार्क के प्रवक्ता शावंदा वाकर ने कहा कि यह हमारे लिए एक आवांछित चुनौती हैं जिसे हमें सहना होगा। हम लोग पूरी तरह से अचम्भे में हैं, हमें यह ज्ञात था कि इसे जुलाई के अंत तक बंद करना होगा, इसलिए हमने इसके लिए इतनी बुकिंग ली, अन्यथा हम सभी को इसकी सूचना दे देते। लेकिन दिन पर दिन बीत गए और कुछ उपाय नहीं निकल सका इसलिए यह स्थिति सामने आई। अभी इस आईलैंड का लगभग 40 प्रतिशत भाग पानी से डूबा हुआ हैं, जिसे बाहर निकालना भी बहुत बड़ी परेशानी हैं, हम इस पानी को संतुलित करने के लिए उपाय सोच रहे हैं जल्द ही इसमें कामयाबी प्राप्त कर लेगे।
You might also like

Comments are closed.