डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया का पर्यावरण संतुलन बिगाड़ दिया
पर्यावरण दिवस से ठीक पहले पेरिस समझौते से पीछे हटकर अमेरिका ने पूरी दुनिया का पर्यावरण संतुलन बिगाड़ने का काम किया है। रस्म अदायगी के तौर पर विश्व पर्यावरण दिवस तो इस वर्ष भी मनाया जायेगा लेकिन इससे ठीक चार दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यह बयान विश्व भर के देशों एवं समस्त पर्यावरणविदों को हैरत में डाल गया कि उनका देश पेरिस समझौते से पीछे हट रहा है और वह इसका पालन नहीं करेगा। इसका सीधा सा अर्थ है कि वह पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाले अविकसित एवं विकासशील देशों को गैस उत्सर्जन के प्रभाव को खत्म करने के तरीके अपनाने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं करेगा और स्वयं भी गैस उत्सर्जन कम करने के अपने इरादे को अमलीजामा पहनाने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं करेगा। 2015 में हुए पेरिस समझौते के तहत अमेरिका को गरीब देशों को इस पर अमल के लिए 3 बिलियन डॉलर देने पर सहमति बनी थी।
Comments are closed.