इजराइल और फिलस्तीन से वार्ता बहाल करने की अपील
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुतारेस ने कहा है कि साल 1967 में हुए अरब-इजराइल युद्ध की वजह से फिलस्तीन के लोगों को कई पीढ़ियों तक शरणार्थी शिविरों में रहना पड़ा है। उन्होंने इजराइल और फिलस्तीन से द्वि-देशीय समाधान के लिए सीधी वार्ता बहाल करने की अपील की है, जिससे इजराइल का कब्जा खत्म होने की उम्मीद है। छह दिन तक चले उस युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक बयान में उन्होंने कहा कि इजराइल अभी भी वेस्ट बैंक, पूर्वी यरूशलम और सीरिया के गोलान हाइट्स पर कब्जा किए हुए है और इस कब्जे ने फिलस्तीन के लोगों पर भारी मानवीय और विकास के संकट खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस कब्जे की वजह से हुई हिंसा और प्रतिकार से फिलस्तीन के लोगों को यह संदेश गया कि उनके लिए एक राष्ट्र बनने का सपना सिर्फ सपना ही है। वहीं, इजराइल के लोगों को यह संदेश गया कि यहां क्षेत्रीय शांति अभी भी दूर की कौड़ी है। महासचिव ने कहा है कि इजराइल और फिलस्तीन के बीच संघर्ष खत्म होने पर क्षेत्र में सहयोग और सुरक्षा के लिए दरवाजे खुलेंगे।
Comments are closed.