कैसे पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए करें अप्लाई
भारतीय पेमेंट कंपनी पेटीएम ने आज से अपना पेमेंट बैंक शुरू कर दिया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की पहली शाखा दिल्ली एनसीआर में खुलेगी। पेटीएम भारत का पहला बैंक है जहां पैसे जमा करने पर ग्राहकों को कैशबैक दिया जाएगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने डिजिटल वॉलेट को आरबीआई-सर्टिफाइड और लाइसेंस्ड बैंक में कन्वर्ट कर लिया है। वहीं, पिछले हफ्ते ही पेटीएम ने आरबीआई से पेमेंट बैंक के लिए सर्टिफाइड और लाइसेंस्ड प्राप्त किया है। उपाध्यक्ष के रूप में पेटीएम में परिचालन करने वाले रेणु सट्टी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया है। विजय शेखर शर्मा की वन97 कम्युनिकेशन्स की पेटीएम पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक और इंडिया पोस्ट के बाद भारत में पेमेंट बैंक सेक्टर में प्रवेश करने वाली तीसरी फर्म है। सॉफ्टबैंक ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम में 1.4 अरब डॉलर यानी 9, 079 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है। इस कोष से पेटीएम को जल्द शुरू किए जाने वाले पेमेंट बैंक के परिचालन का विस्तार करने, अपना ग्राहक आधार बढ़ाने और उनके लिए अधिक वित्तीय उत्पाद पेश करने में मदद मिलेगी। वहीं, पेटीएम द्वारा पहले 10 लाख ग्राहक जो पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलेंगे, उन्हें 25,000 रुपए की जमाराशि पर तुरंत 250 रुपए कैशबैक के तौर पर दिया जाएगा। यह एक जीरो मिनिमम बैलेंस अकाउंट होगा जिसमें आएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शनन पर शून्य शुल्क होगा। सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कराने पर कंपनी 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के तौर पर इंटरेस्ट भी ऑफर कर रही है। कैसे पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए आवेदन करें? पेटीएम ने घोषणा की है कि सभी वॉलेट अकाउंट को पेमेंट बैंक में ले जाया जाएगा तो आप अपने बिलों का पेमेंट करना जारी रख सकते हैं और अब साथ ही आप जितना खर्च कर रहे हैं उतना खर्च कर सकते हैं। हालांकि, सभी बैंकिंग समाधानों जैसे फंड ट्रांसफर करने के लिए, आपको पेटीएम पेमेंट्स बैंक में साइन अप करना होगा, जिसके लिए आपको अपने केवाईसी डिटेल्स को वेरिफाइ करना होगा। साथ ही पेटीएम ग्राहक डब्लूडब्लूडब्लू डॉट पैयटीएमपैयमेंट्सबैंक डॉट कॉम या पेटीएम आई ओएस एप पर जाकर एक इंवाइट का अनुरोध करना होगा। सबसे पहले पेटीएम वॉलेट के लिए साइन अप करना होगा। सिक्योर लॉग इन के लिए आगे बढ़ें और आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम-पासवर्ड) प्राप्त होगा। लॉग इन को वेरिफाइ करने के लिए ओटीपी दर्ज करें। वेरिफिकेशन के बाद, आप पेटीएम पेमेंट बैंक इंवाइट करने के लिए रजिस्टर्ड होंगे। इसके अलावा, जब आपको इंवाइट की सूचना दी जाती है, तो आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ एक बैंक अकाउंट सेटअप करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। मौजूदा बैंक सेवाओं के तरह ही पेटीएम भी आपको एक चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट और डेबिट कार्ड जैसी सेवाओं की पेशकश करेगा। यह सेवा एक मामूली शुल्क पर उपलब्ध होंगे, जो इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड के अनुसार निर्धारित है। यह एक जीरो मिनिमम बैलेंस अकाउंट होगा। कंपनी पूरे भारत में केवाईसी केन्द्रों की स्थापना कर रही है ताकि ग्राहकों के लिए केवाईसी पूरा किया जा सके और उन्हें पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए एलिजिबल किया जा सके।
Comments are closed.