इस बार प्राईड परेड में नहीं दिखेंगे ब्लैक लाईवस मैटर

नामांकन की अंतिम तिथि तक नहीं कर पाएं पंजीकरण, अन्य ग्रुपों ने किया अपना पंजीकरण कार्य पूरा
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष की प्राईड परेड विवादों की छाया इस वर्ष भी पड़ने की आशा जताई जा रही है, आगामी 25 जून को होने वाली प्राईड परेड के लिए ब्लैक लाईवस मैटर ने अपना नामांकन भरा ही नहीं, जिसका कारण टोरंटो पुलिस कर्मियों का वर्दी में इसमें शामिल होना बताया जा रहा हैं, पिछले वर्ष ब्लैक लाईवस व पुलिस कर्मियों की झड़प के कारण यह मसला और अधिक  पेचीदा हो गया। गौरतलब हैं कि इस परेड में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 20 मई थी, जिसे ब्लैक लाईवस मैटर ने बिता दी, और इस पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया भी नहीं जारी की, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि इस वर्ष इस मार्च में ब्लैक लाईवस मैटर नहीं दिखेंगेगे। जानकारों के अनुसार ब्लैक लाईवस मैटर द्वारा किया गया यह निर्णय अनेक संबंधित सामाजिक लोगों को पसंद नहीं आया, उनके अनुसार यह संस्था कैनेडा के अफ्रीकन लोगों को एचआईवी की रोकथाम के प्रति जागरुक करती हैं और इसके दुष्प्रभावों से अवगत भी करवाती हैं। इस कारण से इस संस्था को पिछली परेड में इनके अतुलनीय कार्य हेतु सम्मानित भी किया था।  गौरतलब हैं कि इस वर्ष टोरंटो पुलिस मुख्यालय द्वारा इस विवाद को खत्म करने के लिए प्राईड माह बनाने का निर्णय लिया गया, जिससे सभी प्रकार के गिले शिकवे मिटाएं जा सके। बरहाल सभी को समय का इंतजार हैं जब इस विवाद को सुलझा लिया जाएगा, और दोनों गुट एकमत होकर इस परेड में मार्च कर सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.