मरते हुए मिसिसॉगा निवासी को जीवन रक्षक की तलाश
मिसिसॉगा। आर्च वालश जो अपना जीवन बचाने वाले महान रक्षक की तलाश हैं, जो उसे लीवर दान देकर एक नया जीवन प्रदान करेगा। चार बच्चों के पिता वालश जब तक बेहद खुशनुमा जिंदगी व्यतीत कर रहे थे तब तक उन्हें पता नहीं चला कि उनके लीवर खराब हो गए हैं, और जनवरी 2016 में उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि अब वह स्टेज 4 पर पहुंच गए हैं जिसके पश्चात कोई डॉनर ही अपना लीवर देकर उन्हें बचा सकता हैं। डॉक्टरों के इस प्रकार के वचन के बाद से वालश पूर्ण रुप से हताश हो गए हैं, और उन्हें अब उस डॉनर की तलाश हैं जो उन्हें पुन: जीवन देकर उनके जीवन में रंग भरेगा। वालश के अनुसार वह पूर्ण रुप से शारिरीक परिश्रम व संतुलित भोजन करके स्वयं को फिट रखते थे, और उन्हें कतई भी आशा नहीं थी कि उन्हें कोई बीमारी हो सकती हैं, उनके परिवार व मित्रों के अनुसार वह 90 तक फिट रहने वाले थे। परन्तु वालश के साथ ऐसा हो गया जिसे सुन सभी आश्चर्यचकित हैं। वालश ने अपना नाम कुछ ऑर्गन डॉनर रजिस्ट्रीस में भी लिखवा दिया हैं। परन्तु केवल ओंटेरियो में ही लगभग 230 लोग अभी लीवर डोनेशन की प्रतीक्षा में बैठे हुए हैं, जिन्हें जीवन का इतना महत्वपूर्ण उपहार कोई दे और वह जीवन को दोबारा खुशी से जी पाएं। और यह आंकड़ा पूरे देश का देखा जाएं तो संख्या 1500 से भी पार हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस सूची में प्रत्येक तीसरा व्यक्ति डॉनर के इंतजार में मृत्यु को भी प्राप्त हो रहा हैं, जोकि चिंता का विषय हैं। ट्रिलुअम नेटवर्क के अनुसार पिछले वर्ष 51 डॉनरों ने अपने अंग दान देकर लोगों को एक नया जीवन दिया, परन्तु गंभीर विषय यह हैं कि लीवर ट्रान्सप्लांटस की बीमारी में 224 लोगों का नाम और जुड़ गया।
Comments are closed.