कैनेडा पोस्ट अपनाएं ‘कम क्लीन’ योजना
वैनकुअर। डाक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करके कैनेडा पोस्ट को बताया कि देश के अधिकतर मेल बॉक्स टूटे हुए हैं, जिनकी सुरक्षा बेहद आवश्यक हैं। कैनेडियन यूनियन ऑफ पोस्टल वर्करस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माईक पालेचेक ने कहा कि उनकी यूनियन देश के मेल बॉक्सों को तोड़कर चोरी करने वालों से परेशान हो चुकी हैं, असुरक्षा के बढ़ते मामलों के कारण पोस्टल कर्मचारी दुखी हैं। उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या हैं, जिसे शीघ्र ही निपटाना होगा। हमें इसके लिए शीघ्र ही कोई उपाय सोचना होगा अन्यथा यह समस्या विकराल रुप धारण कर लेगी, चोरी हुए दस्तावेजो के लिए कैनेडा पोस्ट ही जिम्मेवार होता हैं, जिसके लिए उनके पास कोई जवाब नहीं होता। पेलाचेक ने आगे बताया कि हमें अभी सही आंकड़ों का अंदाजा तो नहीं लगा हैं, परन्तु फिर भी ये कर्मचारी प्रतिदिन 1500 से 4000 पतों पर जाते हैं और अपना काम सुचारु रुप से कर रहे हैंं। परन्तु नष्ट मेलबॉक्स के कारण उनके कार्यों में बाधा आ जाती हैं और वह उचित प्रकार से कार्य नहीं कर पाते। कैनेडा पोस्ट के प्रवक्ता जोन हैमीलटन ने बताया कि अभी भी केवल 1000 टाउनहोमस में बिना पोस्टल सेवा के कार्य हो रहा हैं, शेष सभी स्थानों पर मेलबॉक्स का प्रयोग होता हैं। लेकिन सुरक्षा के मुद्दे पर हैमीलटन ने कहा कि अब भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना नहीं होगी क्योंकि हम पुलिस के साथ मिलकर इन घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, कैनेडा पोस्ट इस प्रकार की चोरियों को कतई भी बढ़ावा नहीं देगा, इसके लिए वह कोई भी समझौता नहीं कर सकता।
Comments are closed.