डफरेन-पील बोर्ड में छात्रों की भर्ती कमी : रिपोर्ट
मिसिसॉगा। डफरेन-पील कैथोलिक डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड की वार्षिक भर्ती रिपोर्ट चैकाने वाले तथ्य लेकर आई, इस रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष नए नामांकनों में 686 छात्रों की संख्या में कमी आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह संख्या वर्ष दर वर्ष और अधिक होती जा रही हैं अर्थात् प्रतिवर्ष छात्रों की संख्या में भारी कमी होती जा रही हैं जो इस शैक्षणिक संस्था से दूर होते जा रहे हैं। गत 6 जून को जारी प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार इस गंभीर विषय पर एक आर्थिक व कमेटी की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 283 एलीमैन्ट्री छात्र और 403 उच्च स्कूलरस की कमी देखी गई, जोकि एक चिंता का विषय हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस वर्ष कैथोलिक बोर्ड में केवल 80,888 छात्र हैं, जबकि अब तक इसकी संख्या बहुत अधिक होनी चाहिए। जबकि 2016 से बोर्ड इसे सुधारने में लगा हुआ हैं, गौरतलब हैं कि गत 2006 से छात्रों की संख्या में गिरावट देखी जा रही हैं जो घटकर अब स्थिति यहां तक पहुंच गई। कैथॉलिक परिवारों के बच्चे भी अब दूसरे शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश ले रहे हैं, इसका बड़ा कारण पुरानी तकनीक व सभ्यता को अपनाए रहना भी बताया जा रहा हैं, जिससे लोगों को प्रभावित करने में यह नाकाम सिद्ध हो रहे हैं। इसी प्रकार दक्षिणी पील में भी कुछ इस प्रकार की कमी देखी जा रही हैं जिसे सुधारने के लिए उपाय करना बेहद आवश्यक हो गया हैं।
Comments are closed.