दर्शकों को पसंद आएगी शिप ऑफ थीसस
टोरंटो-बॉलीवुड फिल्म निर्माता किरन राव यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर निर्देशक आनन्द गांधी की फिल्म शिप ऑफ थीसस का प्रदर्शन करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में दर्शकों के लिए संदेश है और यह लोगों को पसंद आएगी।
शुक्रवार को 39 वर्षीया किरन ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, फिल्म में रूचिकर और एक प्रभावशाली संदेश है। हम लोग जिस तरह से अपना जीवन जीते हैं और कैसे जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं, इस बारे में फिल्म का अपना एक विचार है, जो हर किसी को पसंद आएगा। फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में उनके पति अभिनेता आमिर खान के मौजूद होने के सवाल पर उन्होंने कहा, वह फिल्म प्रचार में मौजूद नहीं होंगे।
हालांकि उन्हें समय मिला तो फिल्म के विशेष प्रदर्शन में और प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होने की कोशिश करेंगे। वह मेरे साथ काफी सहयोग करते हैं। मानवीय मूल्यों पर आधारित फिल्म शिप ऑफ थीसस तीन लोगों की कहानी है, जिसमें एक प्रयोगात्मक फोटोग्राफर, एक बीमार बुद्धिमान बौद्ध भिक्षु और शेयर ब्रोकर शामिल हैं।
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के दौरान फिल्म को काफी सराहा गया है। भारत में यह फिल्म आगामी 19 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
Comments are closed.