फॉर्ट मक्कलरी की आग के पश्चात फैली राख बना सकती हैं कैंसर
टोरंटो। लगभग एक वर्ष बीत जाने के पश्चात भी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट ने पुन: फॉर्ट मक्कलरी को प्रकाश में लाकर खड़ा कर दिया, बताया जा रहा हैं उस जंगल की भयंकर आग के बुझने के पश्चात लगभग एक तिहाई ईलाके में फैली राख वहां के स्थानीय लोगों को बीमार बना सकती हैं, यहां तक की उन्हें कैंसर जैसे असाध्य रोग का भी सामना करना पड़ सकता हैं। सूत्रों के अनुसार राख का धुंआ सेहत के लिए बहुत अधिक हानिकारक हैं, और इसके अधिक संपर्क में रहने से कैंसर तक हो सकता हैं क्योंकि यह धुंआ सीधे फैफड़ों में जाकर जमता हैं और उन्हें रोगों का शिकार बना देता हैं। गत वर्ष लगी उस भीषड़ आग के पश्चात लगभग 80,000 लोग प्रभावित हुए थे, जिन्होंने अपनी प्रबल कोशिशों के पश्चात एक बार फिर से उस शहर को पुन: की भांति बसा लिया हैं, परन्तु जिन जंगलों में यह आग सबसे अधिक लगी थी वहां अभी तक इसकी राख फैली हुई हैं जो हवा व आंधी के साथ इन लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगी ओर इन्हें बीमार कर देगी, जोकि एक चिंता का विषय हैं।कैमीकल इंजीनियरींग कॉलेज के सहायक प्रौफेसर आरथूर चैन ने कहा कि उनकी पूरी टीम द्वारा इस विषय का हल प्राप्त करने के लिए वहां के ईलाकों का सर्वेक्षण भी किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरी आशा हैं कि इस प्रकार की घटना बहुत शीघ्र में नहीं घट सकती और इसके लिए लोगों को जागरुक करना ही बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। और इसके लिए हम अभी से प्रयत्नशील हो गए हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति लापरवाही के कारण इस भयानक बिमारी का शिकार न बन जाएं। इससे लड़ने के लिए सबसे पहले हमें प्राकृतिक विज्ञान को समझना होगा, जिससे इसके दुष्प्रभावों को जान सके और उस पर अधिक प्रभावित तरीके से कार्य कर सके। वहां रहने वाले लोगों को सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा किसी भी प्रकार की धूल-मिट्टी में लापरवाही नहीं बरतनी होगी तभी इस संकट से बचा जा सकेगा और जल्द ही इसके प्रभाव को समाप्त भी किया जा सकेगा।
Comments are closed.