शुरुआती वजन बढऩे पर निर्भर बचे का आईक्यू
टोरंटो -समाचार पत्र डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडिलेड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने नौ महीने के गर्भकाल के बाद जन्म लेने वाले 13,800 बचों पर किए गए अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक जन्म के बाद के एक महीने में जिस बचे का वजन सबसे अधिक बढ़ता है और जिसका सिर सबसे तेजी से बढ़ता है, उसका आईक्यू स्कूल जाने की अवस्था में ऊंचा होता है।
यह पाया गया है कि अपने जन्म के चार सप्ताह के भीतर जिन बचों का 40 फीसदी वजन बढ़ा है, उनका आईक्यू उन बचों की तुलना में 1.5 अंक अधिक होता है, जिनका जन्म के चार सप्ताह के भीतर सिर्फ 15 फीसदी वजन बढ़ पाता है। जिन बचों के सिर का विकास तेजी से होता है, वे छह साल की उम्र में अछे आईक्यू के मालिक होते हैं।
Comments are closed.