पॉट शॉपस में पॉट शुल्क नहीं लिया जाना बहुत बड़ा घोटाला : टोरी
गैर-अपराधीकरण पर स्वास्थ्य मुद्दों पर बोर्ड के फैसले का नकार दिया मेयर जॉन टोरी ने
सिटी हॉल। मेयर जॉन टोरी के अनुसार पॉट विषय को गैर-अपराधीकरण बनाने के फैसले को केंद्र सरकार को शीघ्र ही लागू करना चाहिए इसके लिए अगले ग्रीष्म तक का समय बढ़ाना उचित नहीं, उन्होंने मारीजोआना को वैधानिक बनाने के सरकार के फैसले को जल्दी से पारित करना ही उचित ठहराया। उन्होंने आगे कहा कि मारीजोआना को वैधानिक बनाने से कई प्रकार के अपराधों पर अंकुश लग सकता हैं, लोग इसे चोरी-छिपे नहीं खरीदेंगे और इससे किसी प्रकार का अपराध भी नहीं बढ़ेगा। टोरंटो में वर्तमान समय में कई प्रकार की नकली पॉट शॉपस खुली हुई हैं, जहां गैर कानूनी रुप से इसका काम चल रहा हैं, यदि यह वैधानिक हो जाएं तो इस पर रोक लग जाएगा लोग वैधानिक दुकानों से इसे खरीदकर कोई भी गैर-कानूनी काम से बचना चाहेंगे और अपने आपको ठगा हुआ भी नहीं महसूस करेंगे। स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देते हुए इसमें देरी करना कोई समझादारी नहीं होगी, मेरे विचार से मेरी राय को उच्च नेतागण व अधिकारी समझेंगे और इसे शीघ्र ही लागू करेंगे। परन्तु दूसरी ओर टोरी की इस बात पर कई विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी, काउन्सिलर जॉ मिहेवक ने कहा कि टोरी द्वारा इस प्रकार पॉट उद्योग को बढ़ावा देना उचित नहीं, उनके अनुसार यह कार्य नशीले पदार्थों को देश में बढ़ावा देने के समान हैं, जिसे रोकना होगा। अभी आपकी जेब में यदि कुछ अधिक मात्रा में मारीजोआना पाया जाता हैं तो आपको तुरंत कोर्ट में पेश होना होगा और आप सीमा पार भी नहीं जा सकते, इस प्रकार के नियमों से इसे अधिक मात्रा में रखने पर सभी घबराते हैं और इसका सेवन कम होता हैं। परन्तु इसके वैधानिक होने को यदि जल्दी कर दिया जाएगा तो लोग अभी से इसका खुलकर सेवन करने लगेंगे जोकि और अधिक गलत होगा। सरकार ने एक वर्ष के समय में इसके सभी पहलुओं पर गौर करने का समय मांगा वह सही हैं, इसे पूरी जांच-पड़ताल के पश्चात ही लागू करना चाहिए।
Comments are closed.