ओंटेरियो अगले चुनावों तक सिविल सर्वेंट अनुबंध में करेगा बढ़ोत्तरी : यूनियन
ओंटेरियो। ओंटेरियो सिविल सर्वेंटस की प्रतिनिधि यूनियन ने बताया कि लिबरल सरकार द्वारा अगले चार वर्षों के लिए उनके अनुबंधों में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। इस प्रस्ताव के लागू होते ही कई सरकारी प्रबंधकों और सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्यरत व्यवसायिकों को लाभ होगा, इसी प्रकार का लाभ ओंटेरियो लोक सेवा कर्मचारी यूनियन को भी होगा जिसमें लगभग 35,500 सार्वजनिक कर्मचारी कार्यरत हैं। यह अनुबंध अगले वर्ष जून 2018 में प्रांतीय चुनावों के पश्चात लागू होगा, जिसे 2022 तक वैध माना जाएगा इसमें ओंटेरियो के सभी प्रबंधन, प्रशासक व प्रोफेशनल क्राउन इम्पलॉईज शामिल होंगे। ज्ञात हो कि सरकार का पुराना अनुबंध एएमएपीसीईओ के साथ 31 मार्च 2018 को समाप्त हो रहा है। चुनावों के दौरान इस विषय पर कोई भी चर्चा नहीं की जाएगी और न ही इसे चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा। सरकार द्वारा पहले से ही शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े सभी अध्यापकों और शैक्षणिक कर्मचारियों को भी दो वर्ष की बढ़ोत्तरी दी हैं जिसमें उनके वेतन में चार प्रतिशत की वृद्धि शामिल हैं और इसके लिए 275 मिलीयन डॉलर अतिरिक्त फंडींग की भी आवश्यकता होगी।
Comments are closed.