अमेरिका में महिलाएं नही करवा सकेंगी गर्भपात!
वाशिंगटन-अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा ने गर्भधारण के 20 सप्ताह बाद गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। यह कांग्रेस के पिछले एक दशक के इतिहास सबसे कठोर जीवन रक्षक विधेयकों में से एक है। इसके वाबजूद यह विधेयक शायद ही कानून बन पाए क्योंकि राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने इस पर वीटो करने की धमकी दी है और विपक्षी डेमोक्रटिक पार्टी इसका विरोध कर रही है जिसका सीनेट में बहुमत है।
किसी भी विधेयक के कानून बनने के लिए जरूरी है कि उसे कांग्रेस के दोनों सदनों-प्रतिनिधि सभा और सीनेट-से पारित किया जाए और अमेरिका के राष्ट्रपति उस पर हस्ताक्षर करें। द डेमोक्रटिक नेशनल कमेटी की अध्यक्ष डेब्बी वासरमैन शुल्ट्ज ने कहा कि सदन में रिपब्लिकन पार्टी एक बार फिर से अमेरिकी महिलाओं के प्रति अपनी अतिवादी विचारधारा को जबरन लागू करने का प्रयास कर रही है।
डेब्बी ने कहा, ‘आज सदन के रिपब्लिकन पार्टी के लोगों ने कांग्रेस के एक दशक में (इतिहास में) सबसे कठोर गर्भपात विधेयक को पारित कर दिया।’ सदन में डेमोक्रटिक पार्टी के मुख्य सचेतक स्टेनी एच होयर ने इस विधेयक के पारित होने पर दुख जताया।
Comments are closed.