उभरती ताकत के रूप में भारत का स्वागत करता है अमेरिका
वाशिंगटन-अमेरिकी विदेश मंत्री के तौर पर अपनी पहली भारत यात्रा से पहले जॉन कैरी ने कहा कि अमेरिका एक उभरती ताकत के रूप में भारत का स्वागत करता है और सुधार तथा विस्तार के बाद की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसकी स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है। अगले सप्ताह होने वाली भारत-अमेरिकी रणनीतिक वार्ता से पहले भारतीयों के लिए भेजे गए वीडियो संदेश में कैरी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच जारी महत्वपूर्ण वार्ता है।
इस पांच मिनट के वीडियो संदेश की शुरूआत नमस्कार से करते हुए कैरी ने कहा, ‘यह (वार्ता) हमारे इस दृढ़ विश्वास को दर्शाती है कि एक शक्तिशाली भारत अमेरिका के राष्ट्रीय हित में है। अमेरिका भारत का एक उभरती ताकत के रूप में न केवल स्वागत करता है बल्कि हम इसका पूर्ण उत्साह के साथ समर्थन भी करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए राष्ट्रपति बराक ओबामा और मैं एक संशोधित और विस्तृत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को एक स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने का समर्थन करते हैं।’
Comments are closed.