एटीआईपी में हो सुधार : लिबरलस
बसंत अधिवेशन के अंत तक आएं राष्ट्रीय सुरक्षा बिल हो पारित
औटवा। ट्रुडो सरकार की आगामी योजना के अंतर्गत सरकार बसंत अधिवेशन के अंत तक विधानसभा में लंबे समय से लंबित पड़े सूचना की अधिक जानकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा के बिल पारित हो जाएं, इसके लिए सभी सांसद गंभीर रुप से चर्चा में भाग ले और उसकी आगामी योजना के लिए कार्य आरंभ करें। कुछ दिन पूर्व ही सांसद इस बहस को ग्रीष्म अधिवेशन में भी करने के लिए मान गए थे, जिसे केवल सरकार ही पारित करवाने के पक्ष में राजी हुई, क्योंकि सरकार जल्द से जल्द अपना वादा पूरा करना चाहती हैं। सरकार ने अपने चुनावी वादों में देश के सुरक्षा नीतियों में बदलाव का भी वादा किया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने देश की सुरक्षा को सर्वोपरि कहते हुए लोगों से वादा किया था कि जल्द ही वह इसमें सुधार के लिए सदैव तत्पर रहेगी। ज्ञात हो कि ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष स्कॉट ब्रिसन ने इस बदलाव को ”आरंभिक जीत” का नाम दिया था। सरकार द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के अनुसार यह संशोधन होना बहुत आवश्यक हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा कैबीनेट सदस्यों और प्रशासनिक संस्थाओं से भी समर्थन मांगा। मार्च में, ब्रिसन के कार्यालय द्वारा लिबरलस योजना में देरी का यही कारण बताया कि उन्हें इस बारे में सहयोग नहीं मिला। गौरतलब हैं कि इस प्रकार के संशोधन की कार्यवाही पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के समय से ही होनी थी, परन्तु सरकार द्वारा असहयोग के कारण इसमें कोई प्रगति नहीं हो सकी, परन्तु ट्रुडो सरकार द्वारा इसमें रुचि दिखाने से इस बिल के इस बार पारित होने की पूर्ण संभावना जताई जा रही हैं, सूचना के अधिकार के अंतर्गत नीतियों को और अधिक मजबूत करने की सरकार की अपनी योजना को अवश्य ही लागू किया जाएगा, इस प्रकार का वचन दोहराते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शीघ्र ही इस विषय में कार्यवाही होते सभी देखेंगे। उन्होंने अपनी आगामी कार्यों की विवेचना करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही हवाई यात्रा के दौरान दबंगई दिखाने वालों के लिए नो-फ्लाई की सूची भी जारी करेंगे, जिससे अन्य यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा सकेगा।
Comments are closed.