वित्त मंत्री ने की मारिजुआना टैक्सेशन पर चर्चा 

औटवा। औटवा में आयोजित सभी प्रांतों के वित्त मंत्रियों की सभा में मारिजुआना टैक्सेशन पर गहन चर्चा हुई, ट्रुडो सरकार द्वारा मारिजुआना को वैधानिक करने से पूर्व इस पर कर का बोझ और अधिक करने का निर्णय लिया जा सकता हैं, जिससे वैधानिक होने के पश्चात इसकी बिक्री में इजाफा न हो सके। दो दिवसीय सम्मेलन का प्रारंभ गत रविवार को हुआ, जिसमें मंत्रियों द्वारा यही चर्चा का विषय रखा गया कि किस प्रकार उचित कर प्रणाली का प्रयोग करते हुए कैनबिस पर एक सटीक निर्णय लिया जा सके। सरकारी सूत्रों के अनुसार जुलाई 2018 तक इसे वैधानिक रुप दे दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत इसकी बिक्री और खरीददारी सरकारी मानकों के अनुसार वैध करार दे दी जाएगी और इसके लिए खरीद-फरोख्त करने वाला व्यक्ति दोषी नहीं होगा। सरकारी दावों के अनुसार अभी इस पर जो कर लगाया जा रहा हैं, उनकी सीमा बहुत कम हैं, इसे और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता हैं जिसके कारण लोग इसका उपयोग कम से कम करें, वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू के अनुसार कैनबीस के कराधान को जल्द से जल्द लागू करना ही इसके लिए सतर्क कार्यवाही होगी। स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देते हुए इसमें देरी करना कोई समझादारी नहीं होगी, मेरे विचार से मेरी राय को उच्च नेतागण व अधिकारी समझेंगे और इसे शीघ्र ही लागू करेंगे। परन्तु दूसरी ओर टोरी की इस बात पर कई विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी, काउन्सिलर जॉ मिहेवक ने कहा कि टोरी द्वारा इस प्रकार पॉट उद्योग को बढ़ावा देना उचित नहीं, उनके अनुसार यह कार्य नशीले पदार्थों को देश में बढ़ावा देने के समान हैं, जिसे रोकना होगा। अभी आपकी जेब में यदि कुछ अधिक मात्रा में मारीजोआना पाया जाता हैं तो आपको तुरंत कोर्ट में पेश होना होगा और आप सीमा पार भी नहीं जा सकते, इस प्रकार के नियमों से इसे अधिक मात्रा में रखने पर सभी घबराते हैं और इसका सेवन कम होता हैं। परन्तु इसके वैधानिक होने को यदि जल्दी कर दिया जाएगा तो लोग अभी से इसका खुलकर सेवन करने लगेंगे जोकि और अधिक गलत होगा। सरकार ने एक वर्ष के समय में इसके सभी पहलुओं पर गौर करने का समय मांगा वह सही हैं, इसे पूरी जांच-पड़ताल के पश्चात ही लागू करना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.