एनडीपी नेता चार्ली एनगस का वादा स्वदेशी बच्चों की करेंगे मदद
औटवा। एनडीपी नेतृत्व के उम्मीदवार चार्ली एनगस ने वादा किया कि यदि वे पार्टी के प्रमुख बनते है तो अवश्य ही फर्स्ट नेशनस, मैटीस और इनूट बच्चों के लिए विशेष कार्य करेंगे, इसके लिए वह स्वदेशी कार्यक्रम विभाग की पूर्ण मदद भी लेगें।ओंटेरियो सांसद ने माना कि स्वदेशी बच्चों के लिए अलग से एक पृथक केंद्रीय लोकपाल नियुक्त होना चाहिए जो इनसे संबंधित सभी कार्यों की व्यवस्था कर सके। और बाल कल्याण की नई नीतियों को विकसित करते हुए सरकारी विभागों को उन्हें कार्यन्वित करने की आज्ञा दे सकें। पिछले माह कैनेडियन मानव अधिकारी संघ ने भी केंद्र सरकार की मानवीय विकास कार्यों में असफलता का जिक्र किया था, उनके अनुसार सरकारी विकास कार्य पूर्ण रुप से सफल नहीं हो पा रहे, जिसके लिए उन्हें नई योजनाओं को अपनाना होगा। सरकार की असफलता का सबसे बड़ा उदाहरण अभी पिछले दिनों एक 12 वर्षीय आदिवासी लड़की द्वारा आत्महत्या करने के पश्चात उजागर हुई। एनगस ने कहा कि सबसे पहले उन्हें देश की न्यायिक प्रणाली के प्रति विश्वस्त करना होगा। इसके अलावा स्वदेशी कार्यक्रम विभाग और हैल्थ कैनेडा के ऑडिट करवाने की भी आवश्यकता हैं जिससे यह पता लग सके कि इन विभागों ने देश के आदिवासी बच्चों के लिए क्या किया? अक्टूबर में एनडीपी नेता टॉम मलकेयर के स्थान पर चार्ली एनगस पांच उम्मीदवार में से एक हैं।
Comments are closed.