एयरबीएनबी-स्टाईल रेन्टलस पर नए नियमों को लागू किया गया
मेयर जॉन टोरी की अधिशासी कमेटी ने मत द्वारा इस योजना को पारित किया, जिसके अंतर्गत अल्प-कालीन किराएदारों के लिए ”एक होस्ट, एक होम” की नीति का चयन किया गया, इसमें यह भी नियम रखा गया कि होस्ट को सिटी में स्वयं को पंजीकृत करवाना होगा और इसके लिए शुल्क भी देना होगा।
सिटी हॉल। टोरंटो के प्रस्तावित एयरबीएनबी-स्टाईल के लिए पंजीकरण और लााईसेंसींग प्रणाली प्रारंभ कर दी गई हैं, इस नई योजना को मेयर जॉन टोरी की अधिशासी कमेटी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया हैं, जिसके पश्चात से यह गत सोमवार रात्रि से लागू हो गई हैं। इस योजना का विस्तार अल्प-समय के रेन्टल मार्केट को संभालने व उसका उचित विकास हेतु किया गया हैं। टोरंटो अपने स्टेट जगत के विकास हेतु बहुत अधिक प्रयासरत हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने देखा कि शहर में अल्प-कालीन किराएदारों की उचित व्यवस्था न हो पाने के कारण यह व्यवसाय ठप होता जा रहा हैं जिसके पश्चात से यह योजना बनाई गई और अब इसे पारित करके लागू भी कर दिया गया। गौरतलब हैं कि सिटी द्वारा अल्प समय की किराए संबंधी सेवाएं देने वाली एयरबीएनबी के लिए कुछ सीमाएं तय करने के बारे में विचार किया जा रहा हैं, इसमें उन लोगों को लक्षित किया जाएगा जो अल्प-समय के लिए अपनी संपत्तियों को किराये पर देकर अपनी आय में वृद्धि करना चाहता हैं, इसकी रुपरेखा स्टाफ द्वारा तैयार की जा रही हैं, सिटी की कार्यकारी कमेटी अगले हफ्ते सार्वजनिक रुप से इस पर अपना निर्णय सुनाएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अल्प-समय के लिए निश्चित में 28 दिन या उससे कम को स्वीकार किया जाएगा, जिसमें कोई भी घर या यूनिटस को प्राथमिक निवासी द्वारा प्रयोग किया जा सकता हैं। दूसरे शब्दों में लोग अब अपने घरों को कम समय के लिए भी किराये पर दे सकते हैं, यद्यपि इसमें वे लोग शामिल नहीं होगें जिनकी अपना संपत्ति हो और वह इसे सैकेन्ड्री के रुप में उपयोग कर रहे हो। एयरबीएनबी जैसे कंपनियों को लाईसेंस शुल्क देकर इस प्रकार की किराए सेवाओं में प्रतिभागिता किया जा सकेगा। इसके पश्चात वे लोग जिन्हें अपना घर कुछ समय के लिए किराए पर देना होगा इस कंपनी में पंजीकरण करवाना होगा, उसके पश्चात उन्हें यह सेवा प्राप्त होने लगेगी। आंकड़ों के अनुसार 2016 में टोरंटो में लगभग 10,800 संपत्तियां ऐसी हैं जो एयरबीएनबी की सूची में शामिल हैं, प्रस्तावित नियमक के अंतर्गत 3200 संपत्तियों को इस प्रकार की सेवा नहीं प्रदान की गई, क्योंकि वे आदर्श आवास के मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। इस प्रकार के बदलावों से जहां एक और इस उद्योग को विकास मिलेगा वहीं दूसरी ओर लोगों की अल्प-समय रहने की व्यवस्था में भी सुधार होगा।
Comments are closed.