ओंटेरियो प्लेस के नवीनीकरण के पश्चात पुन: खोला गया
2012 में बंद होने के पश्चात 7.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस वाटरफ्रंट पार्क को लगभग 30 मिलीयन डॉलर की लागत लगाकर पुन: लोगों के लिए खोल दिया गया, जिसमें आधुनिक सुधारों के पश्चात लोगों के और अधिक मनोरंजन का ध्यान रखा गया हैं।
क्वींस पार्क। आज से जॉनी मिटचैली का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि अब फिर से उसकी बड़ी पीली टैक्सी ओंटेरियो प्लेस के सामने खड़ी हो पाएगी, जिसमें वह पार्क से वापस आए लोगों को उनके गंतव्य तक आसानी से छोड़ सकेगा। 2012 में बंद होने के पश्चात 7.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस वाटरफ्रंट पार्क को लगभग 30 मिलीयन डॉलर की लागत लगाकर पुन: लोगों के लिए खोल दिया गया, जिसमें आधुनिक सुधारों के पश्चात लोगों के और अधिक मनोरंजन का ध्यान रखा गया हैं।ट्रिलीयम पार्क में दिए अपने एक संबोधन में प्रिमीयर कैथलीन वीन ने कहा कि हमारा उद्देश्य हैं कि यह बदलाव हमारे इतिहास, हमारे लोग और हमारे स्मारकों की गरिमा बनाएं रखे। इन नए बदलावों की व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें 1200 नए वृक्षों का रोपण किया गया हैं जिसमें 2800 झाडियां और पीरेनीयलस शामिल हैं, इसके अलावा 1700 टनस मुशकॉका ग्रांटी को जगह दी गई हैं, और इन सबके साथ 600 मीटर के तटों का विकास भी किया गया हैं। इस भूमि के विकास हेतु 3700 ट्रकों में लगभग 52000 क्यूबीक मीटर मिट्टी को लाया गया जिससे पूरे पार्क की भूमि समतल व उपजाऊ की जा सके। उन्होंने आशा जताई कि नए सुधारों के पश्चात अब और अधिक पर्यटक यहां पहुंचेगे और इस एतिहासिक स्थान का मनोरंजन के साथ आनंद उठाएंगे।
Comments are closed.