अमेरिका के साथ नई स्टील संधि पर वीन ने जताई नाराजगी
टोरंटो। ओंटेरियो की प्रिमीयर ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि न्यूयॉर्क व्यवस्थापकों द्वारा राज्य की नई निर्माण योजनाओं के लिए अमेरिका से लोहा व स्टील खरीदने का प्रस्ताव उन्हें अच्छा नहीं लगा, इसका प्रभाव ओंटेरियो के उद्योगों पर भी पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेगी और अन्य जानकारों से इस बारे में जो भी योजना बन सके बनाई जाएंगी, जिससे इस प्रस्ताव का लाभ ओंटेरियो को हो, जिसके साथ बरसों से न्यूयॉर्क अपने अच्छे व्यापारिक संबंध बनाएं हुए हैं, उन्होनें आगे कहा कि इस प्रस्ताव को रोकने के लिए वह अपना भरसक प्रयास करेंगी, जिसमें अमेरिकी कंपनी के साथ लगभग 100,000 अमेरिकी डॉलर का व्यापार होगा। गौरतलब हैं कि न्यूयॉर्क द्वारा अपनी नई योजनाओं के अंतर्गत अमेरिकी लोहा व स्टील खरीदे जाने का प्रस्ताव पारित हुआ हैं, जिसका प्रयोग वे ब्रिजस, सबवै और राज्य के नए भवनों के निर्माण में करेगा। वीन ने स्टील व लोहा उद्योगपतियों को सांत्वना देते हुए कहा कि वह शीघ्र ही इस योजना पर ऐसे कदम उठाएंगी जिससे अगले वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होने से पूर्व ही वह स्थिति को संभाल लें और किसी को कोई परेशानी न हो।उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम लोगों के साथ खड़े हैं, और अमेरिकी खरीद के कारण किसी के ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि अन्य देशों के साथ भी हमारे ऑटो व फिल्म उद्योग बहुत ही उत्तम प्रकार से कार्यरत हैं और अमेरिकी प्रभाव के कारण इनमें किसी भी प्रकार का कोई अंतर नहीं आएंगा। अभी भी वे दर्जनों ऐसे राज्य गर्वनरों से मिली हैं जो ओंटेरियो की व्यापारिक नीतियों से काफी प्रसन्न हैं और ओंटेरियो के साथ और अधिक व्यापार करने की इच्छुक हैं।
Comments are closed.