संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा
संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होगा। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान भी 17 जुलाई को ही होगा। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) के सूत्रों ने बताया कि समिति ने मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित करने की सिफारिश की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीए की एक बैठक शुक्रवार शाम को हुई। बैठक से पहले राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा सदस्य विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी के निधन की वजह से शायद कामकाज नहीं होगा।
Comments are closed.