क्या आपको मार्टगेज का पूरा मूल्य मिल रहा है?
अगर आप इस सवाल का उत्तर नहीं जानते तो आपको अपने वर्तमान मार्टगेज पोर्टफोलियो पर फिर से विचार करने की जरूरत है। दरअसल आपने इसमें सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण निवेश किया है। आपने अगर इसको अच्छी तरह से जांचां परखा ही नहीं है और बीते तीन वर्षों में कुछ भी जानने का प्रयास नहीं किया है तो आपका मार्टगेज हो सकता है कि आपके हालात बदलने पर आपके वर्तमान लाइफस्टाइल में फिट ही ना हो।
मार्टगेज तो बदलगे नहीं और ऐसे में आप अपने हजारों डॉलर गवां सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। एक कर्जदार के तौर पर जब आपने अपना मार्टगेज पूरा कर लिया तो उसे एक सही फाइल में लगा लें। आ अपने मार्टगेज की समीक्षा भी तय समय पर करते रहें। ताकि ये आपकी वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करता रहे।
ऐसे चार हालात हैं जब आपको अपने फाइनेंस का आकलन करना चाहिए-
1.व्यक्तिगत हालात बदलने पर
2.रोजगार में बदलाव पर
3. निवेश लक्ष्य
4. भविष्य की जरूरतें
इन चार पहलुओं पर विचार के बाद आप तय कर सकते हैं कि आपको अपनी वित्तीय हालत के बारे में कुछ बदलाव करने की जरूरत है या नहीं। आपकी वित्तीय स्थिति ही आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने और भविष्य तय करने में मदद करेगी।
अगर आपको ये लगता है तो कैन को रीफाइनेंस करवाएं:
ब्याज दर बाजार के मुकाबले प्रतियोगी नहीं है
आपके वित्तीय हालात बदल गए हैं
आपको घर के रेनोवेशन, बच्चे की पढ़ाई या प्रॉपर्टी में निवेश के लिए अधिक रकम चाहिए
फिक्सड रेट में जाने का सही समय
आप बड़े क्रेडिट कार्ड डेबिट्स देख रहे हैं और राहत चाहते हैं
आप अधिक समय तक प्रॉपर्टी अपने पास नहीं रखना चाहते
भुगतान जुर्माना अधिक है
आपका पूर्व लोन आपके बकाया के आधार पर आपकी स्थिति खराब कर रहा है
अच्छी ब्याज दर नहीं मिल रही है
आपको समय को लेकर परेशानी है
रीफाइनेंस करवाने से पहले आपको अगले तीन से पांच साल के हालात का जायजा लेना होगा। अपने आप से लचकता, कम दरों, कम फीस और अन्य लक्ष्यों के बारे में तय करना होगा।
कम ब्याज दरों के पीछे जाना ही एकमात्र उपाय नहीं है। आपको मार्टगेज की पूरी रकम को ध्यान में रखना होगा। बीते सालों में लोन उत्पाद बेहतर हुए हैं। ऐसे में आपके लिए कई बेहतर लोन उत्पाद उपलब्ध हैं।
ऐसे में बाजार के हालात, अपने हालात, कम ब्याज दरों और अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मार्टगेज बदला जा सकता है।
पर क्या आप इसके लिए तैयार हैं।
अगर तैयार हैं तो आप मुझे कभी भी संपर्क कर सकते हैं और मैं आपको ये तय करने में मदद करूंगा कि आपको किस तरह की लचकता की जरूरत है या आपके वर्तमान मार्टगेज उत्पाद में बदलाव की जरूरत है।
मैं हमेशा ही आपके हितों का ख्याल रखने के लिए तैयार हूं।
Comments are closed.