नहीं लिया गया कैनेडा के राष्ट्रीय पक्षी पर निर्णय
मतदान और गहन चर्चा के पश्चात यह घोषणा की गई थी कि 150वें कैनेडा दिवस पर कैनेडा के राष्ट्रीय पक्षी की घोषणा की जाएगी, परन्तु 1 जुलाई को कैनेडा दिवस मनाया गया परन्तु इस प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं की गई
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार पिछले दो वर्षों से बहुत अधिक वार्ता और बातचीत के पश्चात भी अभी तक कैनेडा को उसके राष्ट्रीय पक्षी का नाम नहीं मिल पाया हैं, पिछले गत वर्ष जनवरी 2015 से 31 अगस्त, 2016 तक रॉयल कैनेडियन जीयग्राफीकल सोसाइटी द्वारा ऑनलाईन मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें लोगों की राय पर कैनेडा के राष्ट्रीय पक्षी के चयन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। भारी मतदान में से अधिक से अधिक लोगों की राय ग्रे जै या व्हीस्की जैक थी, जबकि कुछ अन्य वर्ग के लोगों की राय स्नॉई आउल थी जिसके बारे में यही संदेश दिया गया कि कैनेडा के 150वें जन्मदिवस पर इसमें से किसी एक पक्षी की घोषणा की जाएगी, जो जनता की अपनी पसंद होगा। लेकिन विडंबना यह रही कि 1 जुलाई बीत जाने के पश्चात भी अभी तक इस प्रकार की कोई सरकारी घोषणा नहीं की गई है, जबकि दूसरी ओर कैनेडा हैरीटेज मंत्री मैलानी जौली के कार्यालय द्वारा मिले पत्र के अनुसार ग्रे जै को राष्ट्रीय पक्षी चुना जाना लगभग तय था, परन्तु अंतिम समय में किस प्रकार की हैरा फैरी हुई इस बात से आम जनता अनभिज्ञ हैं, और इसका कारण जानने के लिए उत्सुक हैं।
Comments are closed.