कोर्ट ने महिला को लगाई फटकार
- दर्जन लोगों केस डालने वाली ओंटेरियो महिला का कोर्ट में प्रवेश वर्जित होना चाहिए : जज
- अल्थीया रेयस पर कानूनी कार्यवाही द्वारा यह सिद्ध किया गया कि उन्होंने झूठे केसों द्वारा कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाया है
क्वींस पार्क । अल्थीया रेयस पर अपना निर्णय सुनाते हुए कोर्ट ने माना कि इस प्रकार की महिला को कोर्ट में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। जिसने अपने गलत ईरादों के कारण कोर्ट की गरिमा को धूमिल किया हैं। उनके लगातार इस प्रकार के कार्य को एक अफसोस जनक कार्य बताते हुए यह कहा गया कि उन्हें कोर्ट में किसी भी प्रकार की कार्यवाही की इजाजत नहीं होगी। ओंटेरियो के अट्रॉनी जनरल ने रेयस से प्रार्थना कि हैं की उन्हें इस प्रकार के कार्य की सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और अपने कार्य को तुरंत ही बंद कर देना चाहिए। गौरतलब हैं कि अल्थीया रेयस ने अब तक 30 से अधिक लोगों पर झूठे केस करके उन्हें ठगा हैं, जिसमें अधिकतर स्कूल बोर्ड सदस्य, बैंक कर्मचारी, पॉनशोप, ड्राई क्लीनिंग बिजनेस, लॉयरस आदि शामिल हैं इन सभी ने इसके धोखे का सामना किया हैं, बताया जाता हैं कि रेयस लॉ स्कूल तो गई परन्तु उन्हें कानूनी कार्य करने का कोई भी लाईसेंस नहीं प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने यह सारी कानूनी कार्यवाही केवल अपने किताबी ज्ञान पर की और कुछ अपनी कुटिल बुद्धि को देखते हुए की। उनकी इस प्रकार के कार्यों की लिस्ट बहुत लंबी हैं, जिसे यहां वर्णन करना संभव नहीं इसलिए उनके नोटिस में यही अपील की गई कि उन्हें शीघ्र से शीघ्र कोर्ट से दूर किया जाएं, जिससे कोई अन्य निर्दोष सजा नहीं पा सके या इसके ठगी का शिकार न हो सके।
Comments are closed.