सीईटीए के लाभों पर गहन चर्चा की ट्रुडो और वरादकर ने
डबलीन। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने पड़ोसी देश आयरलैंड के साथ हुए मजूबत संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा कि वर्तमान समय बदलाव का हैं, ईरीश प्रधानमंत्री लीयो वरादकर हमारी मदद यूरोपीय देशों को कैनेडा-यूरोप मुक्त व्यापार अनुबंध (सीईटीए) करवाने में करेंगे, वह इन देशों को विश्वास दिलवाएंगे कि कैनेडा के साथ इस प्रकार की संधि उचित हैं और इसका लाभ भविष्य में मिलेगा। ट्रुडो ने आगे कहा कि सीईटीए कैनेडियन और ईरीश दोनों देशों के बाजारों को एक नई ऊंचाईयां देगा, यह अनुबंध नए आर्थिक विकास की बयार लिखेंगे ऐसी उन्हीं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं। उन्होंने माना कि युवा सोच के साथ ही वे लोग अपने-अपने देशों में व्यवसायिक क्रांति ला सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने पूर्ण योजना तैयार कर ली हैं, ट्रंप की नई नीतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बदलाव का पूरा लाभ उठाने का समय आ गया हैं, जब अधिक से अधिक विदेशी अब कैनेडा और आयरलैंड का रुख कर रहे हैं। इससे नए अवसर पैदा होंगे और उन्हें लेकर नई विकास योजनाओं को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में सीईटीए का एजेंडा भी उठाया जाएगा, जिससे अन्य यूरोपीय देशों को इसमें अधिक से अधिक शामिल किया जा सके। गौरतलब हैं कि इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रुसी राष्ट्रपति वैल्दीमीर पुतिन की भी पहली भेंटवार्ता पर सबकी नजर टिकी हुई हैं। इस वार्ता में कई अन्य फैसलों पर भी चर्चा हो सकती हैं, जिसपर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई हैं, आगामी दिनों में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
Comments are closed.