‘ट्रंप की नई नीतियां कैनेडा-आयरलैंड के लिए नए अवसर लाएगा’
लंदन। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने संदेश में कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में बदलावों से उनके पड़ोसी देश जैसे कैनेडा और आयरलैंड आदि को भी नए अवसर मिलेगें जिनका लाभ उठाने का समय आ गया हैं। ट्रुडो ने आगे कहा कि इन अद्भुत अवसरों को सीधा लाभ कैनेडा और आयरलैंड पर पड़ेगा जिसे उचित प्रकार से संभालना होगा, वर्तमान परिस्थितियां दोनों देशों के लिए उचित मार्ग तैयार कर रही हैं जिसके कारण ये देश विकास की नई गाथा लिखेंगे। गौरतलब हैं कि प्रधानमंत्री ट्रुडो डबलीन में ईरीश प्रधानमंत्री लीयो वरादकर से भेंटवार्ता कर रहे थे, दोनों नेताओं ने मिलकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों पर भी गहन चर्चा की और वर्तमान बदलावों को देखते हुए उनसे कुछ सीखना होगा। विश्व पटल पर दोनों प्रधानमंत्री युवा हैं और उनसे भविष्य में अपने अपने देशों के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद की जा रही हैं। ट्रंप की ब्रीक्सीट नियम का फायदा कैनेडा और आयरलैंड को मिल रहा हैं और इससे अधिक से अधिक लोग इन देशों में आने के लिए इच्छुक हैं जिसके लिए हमें अपनी योजना भी तैयार करनी होगी जिससे इस अवसर का पूरा लाभ मिल सके। दूसरे देशों के लोगों के आने से विदेशी मुद्रा, उनका अनुभव, श्रम और संस्कृति भी हमारे देश में आईगी और इसे और अधिक विकसित करेगी। ईयु वरादकर ने कहा कि वर्तमान स्थितियों में अधिक से अधिक लोग आयरलैंड आ रहे हैं, और डबलीन को आशा हैं कि ब्रिटेन के इस संगठन से बाहर होने पर नई आर्थिक संस्था लंदन बन सकता हैं। वरादकर ने रंगबिरंगी सॉक्स पहनकर ट्रुडो के सम्मान में एक स्टेटमेंट भी जारी की। ट्रुडो अपनी स्कॉटलैंड यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ ।। से भी मिलें, इसके पश्चात वह जर्मनी में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comments are closed.