ग्रेटर गोल्डन हॉर्सशू विदेशी खरीददार के रुप में उभरे : सरकार
टोरंटो। सरकारी नीतियों में बदलाव के कारण ओंटेरियो में र्ग्रेटर गोल्डन हॉर्सशू नई भूमि के खरीददारों के रुप में उभर रहे हैं, लिबरल सरकार द्वारा विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गैर-कैनेडियनस से विदेशी क्रेता कर प्राप्त कर उन्हें भू स्वामी का दर्जा दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत ऐसे खरीददारों पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाकर उनसे अधिक लाभ प्राप्त किया जाएगा। जिससे आर्थिक विकास में भी अत्यधिक सहारा मिलेगा। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कैनेडा में रियल स्टेट उद्योग में विदेशी निवेश का आंकड़ा बहुत कम हैं, जिसे बढ़ावा देने की बहुत आवश्यकता हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार 24 अप्रैल से 26 मई तक आवासीय और कृषि भूमियों की 18,282 संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में ग्रेटर गोल्डन हॉर्सशू की संख्या अधिक हैं, जिसके कारण यह सिद्ध होता हैं कि कैनेडियनस धरती पर इनकी संख्या विदेशी भूमि खरीददार के रुप में हो रही हैं। टोरंटो में हाऊसींग मार्केट के उत्थान इस कर का शुभारंभ किया जिससे विदेशी खरीददार भी यहां के निवेशों में अपनी दिलचस्पी दिखाएं और इस कारण ऐसे पिछले ईलाकों की भूमियों के मूल्यों में साल दर साल इजाफा हो जो बढ़ते हुए 30 प्रतिशत तक बढ़ सकता हैं। तेजी से गिरते रियल स्टेट बाजार को संभालने के लिए सरकार की यह नई नीति इस उद्योग को बढ़ावा देगी और जिससे वे अधिक से अधिक संख्या में कैनेडा में निवेश करें और यहां की आर्थिक व्यवस्था में अपना उचित योगदान दें। ज्ञात हो कि टोरंटो और वैनकुवर में गिरते रियल स्टेट उद्योग को बचाने के लिए यह नीति कारगर साबित होगी, और इस नीति से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के नियंत्रण में भी भारी सहयोग मिलेगा। यह कर 21 अप्रैल से लागू हो चुका हैं, जिसके पश्चात एक विशेष वर्ग के लिए कैनेडा में भूमि खरीदने का प्रावधान पारित किया गया।
Comments are closed.