जत्थेदार मक्कड़ ने किया फीफा के फैसले का स्वागत

avtar-singh-makkarओटवा-एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा है कि एसजीपीसी विश्व भर के सिखों की मुश्किलों को हल करने के लिए गंभीर है। समय-समय पर उन मुश्किलों के प्रति संबंधित देश के दिल्ली स्थित दूतावास को पत्र द्वारा या निजी तौर पर मिलकर दूर करने की हरसंभव कोशिश की जाती है।
जत्थेदार मक्कड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले कई दिनों से कैनेडा के प्रदेश क्यूबिक की फुटबाल सॉकर फेडरेशन द्वारा सिख खिलाडिय़ों को सिखों की पहचान के प्रतीक दस्तार बांध कर फुटबाल खेलने के लिए लगाई रोक के बारे एसजीपीसी व पूरे विश्व में बसते सिख समुदाय चिंतित है। क्यूबिक सॉकर फेडरेशन के इस रवैये की एसजीपीसी व हर तरफ से भारी निंदा हो रही है। खिलाडिय़ों पर इस तरह की पाबंदी लगाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से क्यूबिक सॉकर फेडरेशन द्वारा सिख खिलाडिय़ों को दस्तार बांध कर पाबंदी लगाने के समय इंटरनेशनल वर्ल्ड संस्था के बारे में कहा था कि यदि फीफा नियम में संशोधन करे तो यह पाबंदी हटाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब फुटबाल खेल की इंटरनेशनल वर्ल्ड संस्था फीफा ने सारे भ्रम दूर करते हुए स्पष्ट किया हे कि सिख खिलाड़ी जर्सी के रंग से मैच करता दस्तार बांध कर खेल सकता है। फीफा की ओर से स्पष्ट करना सिख खिलाडिय़ों के लिए बड़ी राहत व स्वागत योग्य है। उधर, जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने पाकिस्तान सरकार द्वारा पंजा साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देने के निर्णय का स्वागत किया है।

You might also like

Comments are closed.