मिसिसॉगा काउन्सिल लगाएगा होटल टैक्स
सिटी बजट के संतुलन में होगी मदद
मिसिसॉगा काउन्सिल ने कहा कि जल्द ही होटल टैक्स का होगा प्रारंभ जिससे सिटी के बढ़ते बजट में लगभग 16 मिलीयन डॉलर की अतिरिक्त मदद हो सकेगी।
मिसिसॉगा : वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा की घोषणा के अनुसार जल्द ही 2017-18 के प्रांतीय बजट में नगरपालिकाओं द्वारा ओंटेरियो में होटल कमरों पर बिक्री कर लगाने का प्रावधान रखा जाएगा, जिससे मिसिसॉगा में स्थापित 10,000 कमरों से अतिरिक्त कर प्राप्त होने लगेगा। उम्मीद जताई जा रही हैं कि यदि यह नियम लागू किया गया तो इससे अतिरिक्त 16 मिलीयन डॉलर की धनराशि प्राप्त होगी, जिसका औसत प्रतिदिन खर्चा देखा जाएं तो वह 140 डॉलर होगा। ज्ञात हो कि इससे पहले भी होटल के कमरों पर कर लगाया जाता रहा हैं। ग्रेटर टोरंटो होटल संघ के अध्यक्ष व सीईओ टैरी मुनडेल ने कहा कि इस कर में एक सुनिश्चित कर का प्रावधान नहीं बताया गया है और न ही यह बताया गया है कि इससे कितना बिक्री कर बढ़ेगा जिससे यह स्थिति बहुत ही असमंजस वाली बन गई हैं, जिसे दूर करने से ही होटल व्यवसाईयों की दुविधा का समाधान हो सकेगा। मुनडेल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार इस प्रकार करों में बढ़ोत्तरी करेगी तो देश के पर्यटन उद्योग पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, जिससे कर व्यवस्था सुधराने के चक्कर में कहीं हम अपने पर्यटन उद्योग को ठप्प न कर दें, इसलिए इसके सभी पहलुओं पर गौर करने के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा। काउन्सिलर कैरेन रास ने कहा कि टोरंटो द्वारा अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक आर्थिक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं, वैसी योजनाओं के प्रारंभ हेतु भी अतिरिक्त धन की आवश्यकता पड़ सकती है।
Comments are closed.