जियो का ऑफर खत्म होने से परेशान हैं? ये लीजिए फ्री कॉलिंग और डेटा
आज के समय में सभी प्री-पेड मोबाइल यूज़र्स अपने फोन में कई सारे पैक रिचार्ज करवाते हैं कोई टॉकटाइम, तो कोई डेटा के लिए। ज़ाहिर है हमें इन सर्विसेज़ का लुत्फ उठाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। मगर जियो के आने से जहां लोगों ने जमकर फ्री कॉलिंग व डेटा का भरपूर इस्तेमाल किया, वहीं कंपनी को भी काफी फायदा हुआ। इसके चलते कई टेलिकॉम कंपनियां ने अपने कस्टमर्स के लिए नए लुभावाने ऑफर पेश किए जिसमें सस्ता डेटा व फ्री कॉलिंग की सुविधा थी। लेकिन इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए भी कुछ न कुछ भुगतान तो करना ही पड़ता था। पहले तो जियो ने कुछ महीने का फ्री ऑफर दिया फिर उसके बाद जियो धन-धना-धन ऑफर का विशेष उपहार लोगों को दिया। लेकिन अब ये ऑफर भी इस महीने खत्म होने जा रहा है, ऐसे में लोगों को वापस वही रीचार्ज का लफड़ा पालना पड़ेगा और अच्छे व बेहतर पैक तलाशने होंगे। लेकिन आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप फ्री इंटरनेट व कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
Comments are closed.