टीटीसी के परिवहन नियंत्रण यूनिट की स्थिति दयनीय
प्रतिदिन हजारों वाहनों का नियंत्रण कार्य हो रहा हैं एक छोटे से कमरे में, एक कमरे से सभी स्ट्रीटकारस और सबवै ट्रेनस पर रखी जा रही हैं नजर
ब्रैम्पटन। टीटीसी के हिलक्रेस्ट कैम्पस में एक छोटे से ऑडीटोरियम के छोटे से कमरे में परिवहन विभाग के कर्मचारी बिना रुके नियमित रुप से टीटीसी के परिवहन नियंत्रण यूनिट का कार्यभार संभाले हुए हैं, सभी कर्मचारी 24/7 अपने कार्यों को बिना किसी परेशानी के कर रहे हैं, इसके नियमित कार्य से ट्रेनस के नेटवर्क के साथ साथ स्ट्रीटकारस पर भी नियंत्रण रखा जा रहा हैं, उनका मुख्य उद्देश्य परिवहन प्रणाली पर नियंत्रण हैं जिसके कारण किसी भी अप्रिय घटना होने से पूर्व ही उसे रोका जा सके। सबवै कार्यों के वरिष्ठ टीटीसी अधिकारी जिम रोज ने बताया कि यह कार्य बहुत अधिक परेशानी वाला हैं, परंतु इसका पूरा प्रभाव हम किसी एक कर्मचारी पर नहीं होने देते, इसके लिए अलग-अलग कर्मचारियों को समय-समय पर बदलते रहते हैं, जिसके कारण किसी भी एक कर्मचारी पर कार्य का पूरा बोझ न पड़े, और वह अपना कार्य उचित प्रकार से कर सके। हमें पूर्ण आशा हैं कि भविष्य में भी इससे और अधिक कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार जुड़ेगे शुरु में तो उन लोगों को यह कार्य बहुत अधिक परेशानी वाला और कठोर लगेगा परन्तु जब वह इससे जुड़ेगे तो उन्हें इस कार्य में आनंद आने लगेगा और हव इससे अधिक से अधिक जुड़ेगे। इन कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य केवल यातायात नियंत्रण करना ही नहीं बल्कि प्लेटफॉर्मों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहना जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। कर्मचारियों के जुझारु और कर्त्वय परायणता के कारण आज हम देश को इतनी उत्तम यातायात व्यवस्था दे पा रहे हैं। और हमारी यहीं आशा हैं कि भविष्य में भी अपनी आधुनिक योजनाओं के कारण अपने कार्य को और अधिक उत्तम तरीके से पूर्ण कर सकेंगे।
Comments are closed.