लैंड डील के दोषी टोरंटो पार्किंग अधिकारियों को किया सस्पैंड
टोरंटो। टोरंटो पार्किंग प्राधिकरण के दो प्रमुख अधिकारियों को लैंड डील में दोषी पाएं जाने पर पदमुक्त किया गया, संस्था द्वारा सिटी जांच में आपत्तिजनक भूमि डील के अंतर्गत ये अधिकारी दोषी पाएं गए, जिसके पश्चात टीपीए बोर्ड के निदेशकों द्वारा यह फैसला लिया गया, रिपोर्ट में यह बताया गया कि उत्तरी यॉर्क में भूमि के उस टुकड़े का बाजार मूल्य लगभग 2.6 मिलीयन डॉलर से अधिक हैं, टीपीए द्वारा जारी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि यदि इस जांच में उनका दोष पूर्णत: सिद्ध होता हैं तो उन पर सख्त कार्यवाही भी की जा सकती है। रियल स्टेट विकास व विपणन के उपाध्यक्ष लॉरनी परसीको ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी जांच प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी और दोषियों को उनके किए कृत की सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस जांच में आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहें, और लोगों को भी सच्चाई का पूरा पता लग सके। टीपीए के अनुसार जांच पूरी होने तक दोनों अधिकारी अपने कार्य से मुक्त रहेंगे और जांच के परिणाम आने तक वह अपने पद से ससपैंड माने जाएंगे। इस घोटाले में शामिल अधिकारी सिटी मैनेजर पीटर वालेस, उप सिटी मैनेजर गीयुलाना कारबोन का नाम सामने आया हैं।
Comments are closed.