टॉप यु-हौलिंग डैस्टीनेशन के रुप में सबसे आगे हैं मिसिसॉगा-ब्रैम्पटन
मिसिसॉगा। सूत्रों के अनुसार कैनेडा के सबसे व्यस्तम मार्केटों की बात की जाएं तो मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन की गिनती सबसे ऊपर आती हैं, यहां यु-हॉल ट्रकस, रीवेलस और नए यु-हॉल उद्योग आदि तेजी से फैल रहे हैं। यु-हॉल इंटरनेशनल के सर्वे के अनुसार टॉप 50 यु-हॉल कैनेडियन डैस्टीनेशन शहरों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें मिसिसॉगा 12वें स्थान पर जबकि ब्रैम्पटन 11वें स्थान पर हैं और टोरंटो ने अपनी नं. 1 की स्थिति बरकरार रख रखी हैं, कैनेडा दिवस पर जारी एक रिपोर्ट में यह घोषणा की गई, जिसमें यह भी बताया गया कि क्यूबेक भी तेजी से इस ओर बढ़ रहा हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह आंकड़े केवल ट्रकों के आवागमन के आधार पर नहीं पेश किए गए बल्कि सिटी के विकास के अनुसार उन्हें अंक दिए गए जिस शहर में जितना अधिक विकास बाहरी उद्योंगों से हुआ उसे उतना अधिक विकसित माना, मिसिसॉगा द्वारा पिछले वर्ष 11वें स्थान पर था जो इस वर्ष पिसलकर 12वें स्थान पर आ गया, जबकि ब्रैम्पटन ने अपनी स्थिति सुधारते हुए 13वें स्थान से सीधे 11वें स्थान पर अपनी स्थिति बरकरार रखी। सेंट्ररल ओंटेरियो यु-हॉल के अध्यक्ष वीन करटीस ने कहा कि अपने रोजगार के लिए एक स्थान से दूसरे पर जाना जहां अधिक से अधिक सुविधाजनक होगा वहीं विकास होगा, इन कार्यों से निर्माण और वेयरहाऊसींग उद्योगों में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे शहरों का विकास होना लाजमी हैं।
Comments are closed.