टोरंटो वार्ड की नई सीमाबंदी काउन्सलर्स के लिए बनी चुनौती
2018 के नगरपालिका चुनावों में मतदाताओं की संख्या में समानता हेतु नए वार्डों की सीमाएं बांधना ओएमबी के लिए एक मुश्किल काम हो गया हैं।
टोरंटो। 2018 नगरपालिका चुनावों में टोरंटो काउन्सिल द्वारा नए वार्डों की चाहत में बड़ी अड़चने आने की संभावना जताई जा रही हैं। काउन्सिलर जस्टीन डी सियानो और काउन्सिलर गियोरगीया मैमॉलटी ने कानून के अनुसार वार्डों की पुन: समीक्षा करके उन्हें 44 से 47 तक करने का निर्णय लिया हैं, जिससे ओंटेरियो नगरपालिका बोर्ड का विस्तार हो जाएगा। इस नए वार्ड में कुछ सिटी निवासी भी होंगे जोकि अगले दो वर्षों तक संवैधानिक प्रक्रिया के लिए कार्यरत रहेंगे, सिटी ऑफ टोरंटो के निवासियों उन्होंने कहा कि मैं इस प्रस्ताव का पूर्ण रुप से समर्थन करता हूं, और सिटी ऑफ टोरंटो के वर्तमान वार्ड के पुन: स्थापना को लेकर हम तैयार हैं इसके लिए उन्होंने 30 मार्च को डी सियानो को लिखे पत्र को भी पढ़ा। कठिनाई यह हो रही हैं कि ओएमबी की पूर्ण सुनवाई तिथियां जिसमें ट्रिब्यूनल द्वारा सभी न्यायिक डीलस की जाएगी उन्हीं दिनों पड़ रही हैं जब इसका विस्तार किया जाएगा। सिटी द्वारा सभी अपील का निवारण 1 जनवरी को किया जाएगा जबकि 2018 के नगरपालिका चुनाव अक्टूबर में होंगे। लॉरेल एवे ने बताया कि मेरे उल्लेख के अनुसार ओएमबी की सभा से पूर्व यह बहस उचित नहीं हैं उनके अनुसार वह इसी वार्ड में पैदा हुए और अभी तक यहीं रह रहे हैं, अब इसे बदलना उनके लिए एकदम नया होगा, जिसे स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होगा।
Comments are closed.