पाम मक्कॉनैल के स्थान की कैसे होगी पूर्ति?
पाम के दिवगंत होने पर नए काउन्सिलर के चयन की समस्या हुई उत्पन्न, रीजेंट पार्क में विकास मुद्दों को लेकर उठी नए काउन्सिलर की मांग, और गहरा सकता हैं टोरंटो आईलैंड मुद्दा।
टोरंटो। वार्ड 28 में नए काउन्सलर के चयन की मांग तेज होती जा रही हैं, अभी पिछले हफ्ते पाम मक्कॉनैल की मृत्यु के पश्चात उनके अधूरे छूटे मुद्दों के निपटान को लेकर काउन्सिल के सामने नए विवाद उठ रहे हैं, सबसे बड़ी समस्या उनकी योजनाओं को पूरा करने का हैं, उधर दूसरी ओर काउन्सिल के सामने रीजेंट पार्क में शेल्टर और सामाजिक हाउसिंग आवश्यकताओं को पूरा करने की समस्या भी उठ खड़ी हुई हैं, जिसे पाम ही टैकल कर रहे थे। नए काउन्सिल के चयन में कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनका सामना आगामी दिनों में और अधिक बढ़ सकता हैं, नए काउन्सिलर का चयन दो या तीन बैठकों के पश्चात काउन्सिल के अन्य सदस्यों द्वारा लिया जाता हैं, परन्तु ग्रीष्म अवकाश के कारण यह सभाएं नहीं हो पाएंगी। दूसरी ओर किसी भी काउन्सिलर के पद को अधिक से अधिक 60 दिन तक रिक्त रखा जा सकता हैं परन्तु अब यह समय और अधिक बढ़ेगा। जबकि अगले वर्ष चुनावों के कारण काउन्सिल को इसे जल्द से जल्द भरना होगा। नए काउन्सिलर की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिएऔर वह कैनेडियन नागरिक हो, टोरंटो का निवासी हो उसे अपनी पूरी संपत्ति का उचित ब्यौरा देना होगा उसे अपने आवास व स्वयं के प्रमाण को सिद्ध करना होगा तभी उसे काउन्सिलर पद के लिए उम्मीदवार माना जा सकेगा। गौरतलब है कि पिछले माह काउन्सिलर जीम हार्ट की नियुक्ति में भी तीन हफ्तों से अधिक समय लग गया था, जिन्हें स्व. रॉन मोएसर के पद पर आसीन किया गया था। परन्तु इस बार इस पद के लिए स्थितियों को देखते हुए काउन्सिल को कम समय में उचित निर्णय लेना होगा।
Comments are closed.