ट्रंप ने नाफ्ता पर अपनी विशेष आशा जताई
वाशिंगटन। दो वर्षों के लिए प्रचार व प्रसार करने के पश्चात डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस डील के अंतर्गत लाने वाले बदलावों की सूची जारी की गई। अमेरिकी विधानों के अनुसार प्रशासनिक कारण प्रकाशित किए गए, और इसके उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक समझौतों को आगामी 16 अगस्त को जारी करने की आशा जताई गई, इसी सूची को ऑनलाईन रुप में 30 दिन पहले ही जारी कर दिया जाए। जबकि कैनेडियन सरकार ने इस सूची पर अभी कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं जताई, प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि हम वास्तव में तभी समझौते पर वार्ता प्रारंभ करेंगे जब यह आरंभ होगा, इससे पहले इसकी कल्पना करना असंभव हैं, कार्य प्रारंभ होने के पश्चात ही उसमें होने वाले बदलावों पर चर्चा हो सकती हैं।कैनेडियन सरकार ने फिलहाल अभी इस मुद्दे चुप्पी साध रखी हैं, और अमेरिकी बदलावों की सूची पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं जारी की हैं, जानकारों का मानना हैं कि अमेरिका के पत्तों को देखकर ही कैनेडियनस अपना जवाब देंगे। अमेरिका द्वारा इस डील पर बड़े बदलावों के संकेत गत महिनों में ही दे दिए थे। ट्रंप द्वारा इस सौदे पर बदलावों को लेकर सुनिश्चितता के पीछे उनका धमकाने वाला रवैया नहीं होना चाहिए तभी इस संबंध में आगे कोई सकरात्मक बदलाव आएंगे। जबकि इस संबंध में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा बिल्कुल विपरीत सिगनलस दिए जा रहे हैं। इस पर कैनेडियनस सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की विशेष टिप्पणी जारी नहीं की गई हैं। नाफ्ता के लिए गठित कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा यहीं विचार सबसे पहले किया गया कि यह कैनेडा कार्य करेगा और किस प्रकार इसे आधुनिक बनाया जाएं। जबकि कांग्रेस द्वारा इस विषय पर दूसरे ही विचार प्रस्तुत किए गए।
Comments are closed.