टोरंटो रियल स्टेट मार्केट अभी भी सुरक्षित : जॉन टोरी
टोरंटो मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि घरों की बिक्री प्रतिशत में भारी गिरावट के बावजूद रिक्त हॉम टैक्स द्वारा वह इस क्षेत्र में पैदा करेंगे लाभ के अवसर
टोरंटो। गिरते रियल स्टेट बाजार में जान डालने के लिए मेयर जॉन टोरी ने इसे अभी भी सुरक्षित बताया, उनके अनुसार निवेशकों द्वारा अभी भी यह उनकी पहली पसंद बना हुआ हैं, बस इस वर्ष कुछ कमी अवश्य आई हैं, परन्तु हमें आशावादी बने रहना होगा, तभी इस व्यवसाय में उन्नति व विकास दोनों ही पाया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी विकसित देशों के निवेशक व बड़े शहरों के स्टेट व्यापारी रियल स्टेट के उत्थान हेतु खरीदी-बेची कर रहे हैं, जिससे इस व्यवसाय का संतुलन नहीं डगमगाएं। कैरा द्वारा जारी रिपोर्ट में सभी स्थानीय मार्केटों के आंकड़ों का समावेश हैं जिसमें यह पाया गया कि पिछले माह घरों की बिक्री में 70 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई हैं, इसमें बी.सी., मॉन्ट्रीयल और क्यूबेक सिटी आदि शामिल हैं। राष्ट्रीय आंकड़ों के आधार पर मई की तुलना में जून माह में यह गिरावट 6.7 प्रतिशत देखी गई, और यहीं आंकड़ा टोरंटो एरिया रजिस्ट्री में 15.1 प्रतिशत देखा गया। जॉन टोरी ने कहा कि अभी फिलहाल में ही देश में तेजी से किए कई महत्वपूर्ण बदलावों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं, जिसके जल्द ही समाप्त होने की आशा जताई जा रही हैं, और इसके समाप्त होते ही रियल स्टेट मार्केट पुन: गतिशील होकर अपना विशेष रुप सभी को दिखाएगा।
Comments are closed.